मदनपुर से सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मदनपुर प्रखंड़ अंतर्गत कुल 15 पैक्सों में आज शांतिपूर्वक एवं भय मुक्त तथा निष्पक्ष मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हो गयी। कहीं से भी कोई हिंसक झड़प एवं गड़बड़ी करनें की कोई शिकायत नहीं मिली। इसबार के पैक्स चुनाव में मतदाताओं के बीच मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने

को मिला । सुवह सात बजे से तीन बजे तक चुनाव कराने का समय निर्धारीत था। शुरु में नौ बजे तक मतदान की प्रक्रिया थोड़ी धीरी रही । जैसे – जैसे दिन चढ़ता गया, मतदाताओं की भीड़ बुथों पर जमा होनें लगी। सभी बुथों पर लम्बी लम्बी कतारें देखते ही देखते लग गयी। कई बुथों पर तो संध्या 4 बजे तो कहीं 5 बजे तो कहीं 5.30 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलते देखी गयी। बनिया पैक्स में 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चली, तो दक्षिणी उमगा पैक्स के म. वि. जुड़ाही बुथ पर 5 बजे तक मतदान कराना पड़ा । तो वहीं नीमां – आंजन पैक्स के बुथ न.3, एवं 3 (क )म. वि. आंजन पर 5. 30 बजे तक मतदान हुआ । पीठासीन पदाधिकारी व्रजेश कुमार से जब इस बाबत पुछा गया तो उन्होनें बताया कि म. वि. आंजन के बुथ सं.3 एवं 3 ( क ) को मिलाकर कुल 27 O 3 मतदाता थें, जिसमें से 17 4 1 नें अपना मतदान का प्रयोग किया । कुल 64. 4 % लोगों नें मतदान किया। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जो भी मतदाता निर्धारित समय 3.00 बजे तक मतदान करने हेतु पंक्ति में लग गये तो उनका मतदान हर हाल में कराना ही है।तो वहीं बनिया पैक्स में 2 1 76 मतदाताओं में से 110 8 नें अपना मतदान किया । प्रतिशत आंकड़ा 50 % रहा । वहीं पिरथु पैक्स में कुल 30 3 2 मतदाताओं में से 14 83 में अपना मत का प्रयोग किया। प्रतिशत में आंकड़ा 4 8.9 % रहा। कमोबेस सभी पैक्सों का मतदान प्रतिशत 50 % के ही आस -पास रहा । कहीं एक -दो प्रतिशत कम तो कहीं एक – दो प्रतिशत अधिक । प्रखंड़ निर्वाची पदाधिकारी सहयोग समितियाँ सह प्रखंड़ विकास पदाधिकारी अवतुल्य कुमार आर्य नें बताया कि सारे पैक्सों से शांति पूर्वक मतदान कराकर सभी मतदान कर्मी सुरक्षित मतपेटी जमा – गृह तक पहुँच चुके हैं। कहीं से भी कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है।