अम्बा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
खबर सुप्रभात में छपे खबर पर नबीनगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल में पदस्थापित एसडीओ ने संज्ञान लेते हुए मामले का जांच कराने की बात खबर सुप्रभात के प्रतिनिधि से मोबाइल फोन पर बातचीत के क्रम में बताये। उन्होंने पहले तो डाक विभाग पर अंगुली उठाया लेकिन जब प्रतिनिधि द्वारा पुछा

गया कि क्या डाक विभाग भी गलत है? के जवाब में उन्होंने कहा कि मामले का जांच करायेंगे। लेकिन अब सवाल उठता है कि एसडीओ द्वारा जांच कराने का मात्र आश्वासन और खानापूर्ति रहेगा या फिर समयानुसार जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई भी किया जाएगा। बताते चलें कि पीछले दिनों एक विद्युत उपभोक्ता द्वारा आरटीआई ( सूचना अधिकार ) के तहत नबीनगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल में पदस्थापित कनीय अभियंता से जबाब मांगा था। इसके लिए रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रपत्र ( क ) भेजा गया जिसे कनीय अभियंता ने लेने से इंकार किया गया। कनीय अभियंता द्वारा इंकार करने से विभाग में व्याप्त मनमानी व लालफीताशाही प्रकाश में आया है। इस संबंध में जब 22 सितम्बर 2024 को खबर सुप्रभात ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया तो विद्युत आपूर्ति प्रमंडल नबीनगर के एसडीओ ने पुरे मामले का जांच कराने का आश्वासन खबर सुप्रभात प्रतिनिधि को दिये।