अम्बा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
पैक्स चुनाव को लेकर आज (बुधवार) नामांकन के अंतिम दिन कुटुंबा प्रखंड में 16 पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए कुल 29 उम्मीदवारों ने अपना नामजदगी के पर्चा भरा। जानकारी के अनुसार मटपा पैक्स से पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष ओंकारनाथ सिंह व अक्षय सिंह, पिपरा बगाही पैक्स से निवर्तमान पैक्स
अध्यक्ष कुमुद रंजन मिश्रा एवं प्रवीण कुमार, संडा पैक्स से सुषमा देवी, कुटुंबा से दुर्गावती देवी व अजीत कुमार मेहता, परता से योगेंद्र मेहता, माधुरी देवी व मो एनामुल हक, जगदीशपुर से विनय कुमार सिंह एवं सोनू सिंह, कर्मा बसंतपुर से सुनीता देवी, घेउरा से योगेंद्र कुमार, देवानंद राही व अभिषेक कुमार सिंह, बैरांव से मीना देवी व लोकेश मिश्रा, वर्मा से कलेन्द्र भूईंया, विकास कुमार, हिमांशु शेखर व नीलम देवी, डुमरा से अंजू देवी, हुस्न आरा व सीमा देवी, डुमरी से रोशन सिंह तथा दधपा पैक्स से अनिल कुमार यादव, सरोज देवी व दीनानाथ वर्मा ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन को लेकर प्रखंड मुख्यालय बाजार अंबा में काफी गहमागहमी रही। प्रखंड कार्यालय परिसर के बाहर समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जुटे रहे तथा जीत के दावा करते रहे जानकारी के अनुसार गुरुवार से 3 दिन 16 नवंबर तक नामांकन की स्कूटनी की जाएगी इसके बाद 19 नवंबर को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे इसके बाद उसी दिन सभी प्रत्याशियों को उनका चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा. टैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाने को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है प्रत्याशियों द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन किए जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड में राजनैतिक गहमागहमी बढ़ गया है।