मदनपुर से सुनील कुमार सिंह की रिपोर्ट
मदनपुर प्रखंड अर्न्तगत पैक्स नामांकन के प्रथम दिन कुल दस पैक्स अध्यक्षों नें अपना नामांकन दाखिल किया । प्रखंड़ विकास पदाधिकारी मदनपुर के द्वारा जारी अधिकारिक व्यान के अनुसार बेरी पैक्स से रमेश कु. सिंह एवं अरविंद कु. सिंह

नें अध्यक्ष पर के लिए नामांकन दर्ज कराया । वहीं घोड़ा डिहरी पैक्स से प्रमोद कु. वर्मा एवं प्रेमचंद शेखर, चेंई – नवादा पैक्स से नागवंश सिंह ,महुआवाँ पैक्स से नीरज चौहान, पिरवाँ पैक्स से मंटु कुमार, पिपरौड़ा पैक्स से अभय कुमार, वार पैक्स से संजय सिंह, खिरि यावाँ पैक्स से महेन्द्र यादव सहीत कुल दस नामांकन पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किए गये ।