तजा खबर

जिला उपभोक्ता अदालत ने दिलाई मुआवजा

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


जिला उपभोक्ता अदालत में निर्णीत वाद -49/16 में जिला उपभोक्ता अदालत के सदस्य बद्रीनारायण सिंह ने पीड़िता अंजू देवी बड़ी दुर्गा मंदिर रफीगंज को 789000 रू का ओपी ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी का चेक प्रदान किया इस

अवसर पर पीड़िता के अधिवक्ता राजीव रंजन सिंह, मुकेश कुमार उपस्थित थे, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि शिकायतकर्ता महिन्द्रा वाहन की मालिक इस इंश्योरेंस कंपनी से 24/09/15 को बीमा कराया था बीमा अवधि के बीच वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया,बीमा कम्पनी के निरीक्षण के पश्चात वाहन के मरम्मत कार्य कराकर क्लेम की मांग किया गया जिसे बीमा कम्पनी ने टालमटोल किया तत्पश्चात वकालतन नोटिस भेजकर 01/07/16 को जिला उपभोक्ता अदालत में वाद दायर किया गया था।