सुनील सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के फेसर थाना क्षेत्र के बनाही – उन्थु बाजार के समीप बधार के घान की खेत से कामेश्वर चौधरी उर्फ कारू चाचरी का शव गुप्त सूचना के आचार पर बरामद कर अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया है । पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट में प्रेस
प्रतिनिधियों को जानकारी उपलब्ध करायी गयी कि पुलिस द्वारा प्रथम द्रष्टा में ही प्रतित होता है कि उक्त व्यक्ति की हत्या गला रेत कर की गयी है । इस संवंध में फेसर थाना कांड़ सं.- I 3 0 /2 4 दिनांक – 09. 1 1.2 4 दर्ज करते हुए सुसंगत धाराओं में कांड़ को अंकित किया गया है। घटना का त्वरीत उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंड़ल पुलिस पदाधिकारी औरंगाबाद सदर – 01 के नेतृत्व में S lT का गठन कर कांड़ का त्वरीत निष्पादन का जिम्मा सौंपा गया है । F S L टीम के द्वारा घटना स्थल से साक्ष्यों के आधार पर भी कांड़ के उद्भेदन की दिशा में कारवाई करनें के उपरांत ही शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया । वहीं हत्या का एक दुसरा मामला रफीगंज थाना क्षेत्र के मलुक विगहा में घटीत हुई है । पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के द्वारा जारी प्रेस नोट में यह बताया गया है कि रफीगंज थानाध्यक्ष को सूचना मिली है कि मलुक विगहा में एक बच्ची की हत्या गला घोंट कर की गयी है। पुलिस द्वारा त्वरीत कारवाई करते हुए आसपास के लोगों का व्यान दर्ज करने के उपरांत F S L की टीम के द्वारा घटना स्थल पर मौजुद साक्ष्यों का संकलन कर पंचनामा तैयार करनें के उपरांत अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया। वहीं पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी – 2 के नेतत्त्व में S IT का गठन कर अग्रेतर कारवाई करने एवं त्वरीत गति से कांड़ उद्भेदन का जिम्मा सौंपा गया है ।
” जिले में बेखौफ हुए अपराधी, कांड़ का ग्राफ तेजी से बढ़ा “- – – – – – मगध की घरती ज्ञान एव शांति की घरती रही है। दुनिया को शांति एवं प्रेम का संदेश मगध से ही मिला है। आज पुरा विश्व एक दिन पूर्व सूर्यापासना हेतु मगध प्रमंड़ल के औरंगाबाद जिला अन्तर्गत सूर्य नगरी देव में आकर सुख – शांति हेतु आकर अस्ताचलगामी एवं उदीयमान सूर्य को अर्द्ध दिया । व्रत समाप्त हुए एक दिन भी नहीं बिते कि जिले में लगातार दो हत्यायों नें जिले के पुलिस व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। जिले के फेसर थाना क्षेत्र बनाहीं – उत्थू में एक व्यक्ति की हत्या धारदार हथियार से किया गया है तो वहीं रफीगंज थाना क्षेत्र के मलुक बिगहा में गला दबाकर एक बच्ची की हत्या । यह साफ दर्शाता है कि जिले में अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं एवं पुलिस मुकदर्शक बनकर रह गयी है। सनद हो कि वहीं मदनपुर थाना क्षेत्र के दशवतखाप ग्राम में छठ पर्व की रात्री में जयपाल मिस्त्री एवं सुजीत यादव के घर से लाखों को चोरी, घनतेरस के दिन इसी ग्राम के देव कुमार सिंह एवं सत्यनारायण मिस्त्री घर हजारों की चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर आराम से चलते बनें। और तो और चोरों नें हनुमान जी की मंदिर को भी नहीं छोड़ा । एक परवारा पूर्व पड़रिया ग्राम स्थित हनुमान मंदिर से चोरों नें लाउड़ स्पीकर सहित पुरा मशीन सेट को ही चुरा लिया । नतीजन हनुमान मंदिर में सुबह – शाम होने वाले भजन कीर्तन भी चोरों नें बंद करा दिया । इन लगातार घटीत हो रही जिले की तमाम घटनाओं यह सावित करने के लिए काफी है कि इन दिनों पुलिस का भय अपराधियों, चोरों में समाप्त हो चुका है।