अम्बुज कुमार,खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बिहार से गाजियाबाद तक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के निगरानी में लग्जरी बसों का परिचालन होगा। इससे दिल्ली का सफ़र करना बेहद आसान हो जाएगा। बताते चलें कि पटना, बक्सर, किसनगंज और नालंदा से लग्जरी बसों
का परिचालन होगा जिसमें कई सुविधाएं होंगी। लग्जरी बसों में यात्रियों के किराया सरकार तय करेगी। बताते चलें कि लग्जरी बसों का परिचालन फिलहाल मगध के किसी भी जिला मुख्यालय से नहीं होगा। जबकि बोधगया इंटरनेशनल तिर्थस्थल है। और यहां सालो भर देश – विदेश से सैलानियों को आना होता है। इस संबंध में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिय नेता अवधेश कुमार ने बिहार सरकार और एनडीए गठबंधन पर मगध के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मगध का उपेक्षा से जहां मगध वासियों में असंतोष व्याप्त है वहीं आक्रोश भी है।