तजा खबर

” छठ व्रतियों नें उदीयमान सूर्य को अर्द्ध देकर व्रत का किया पारण

मदनपुर ( औरंगाबाद ) ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा


परंपरागत लोक आस्था एवं सूर्य उपासना का चतुर्थ दिवसीय छठ व्रत का व्रतियों नें आज उदीयमान सूर्य को अर्द्ध देकर एवं पारण कर किया महापर्व का समापन । पुरे मदनपुर क्षेत्र के विभिन्न तालावों, जलाशयों, सरोवरों एवं नदियों में छठ व्रति प्रातः चार बजे से ही परंपरागत बाजे -गाजे के साथ

मनमोहक छठ गीत गाते पहुंचने लगे। जैसे ही पूर्वी क्षितिज पर सूर्यदेव अपनी पूर्ण लालिमा समेटे निकले, व्रतियों में एक खुशी की लहर दौड़ने लगी । सभी अपनें – अपनें नियत स्थान से फल – प्रसाद से लदे सूप पर भगवान सूर्य को साक्षी मानकर सुप पर तावे, पीतल के लोटे से दूध एवं जल से पंच फेरा परिक्रमा करते हुए अर्द्ध दान किए । ऐसी मान्यता है भगवान सूर्य की बहन एवं बह्या के मानस पुत्री तथा शंकर पुत्र कार्तिकेय की पत्नि छठी मैया का व्रत करनें से सर्व मनोकामना की पूर्ति होती है। मदनपुर सूर्य मंदिर तालाव पर छठ पुजा समिति सरस्वती मुहल्ला, आभूषण संसार औरंगाबाद, राधा लाईब्रेरी सहीत अनेक सामाजिक संस्थानों के द्वारा व्रतियों की सेवा में फल -प्रसाद, चाय, शरबत, दूध, बिजली – पानी, सुरक्षा, सजावट के साथ – साथ तमाम आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करायीं गयी । स्थानीय थाना पुलिस के जवानों में व्रतियों को यातायात नियंत्रित कर सुरक्षित राष्ट्रीय राजमार्ग पार करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहण किया। विश्व हिंदू परिषद् के अधिकारी गण एवं कार्यकताओं नें पुरे आयोजन पर वारीक नजर रखी, ताकी किसी भी व्रति को कोई दिक्कत – परेशानी नहीं हो।