अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
सदर प्रखंड के ग्राम खैरा सलेम में सूर्य मंदिर परिसर में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का भगवान सूर्य को शुक्रवार सुबह का अर्घ्य देने के बाद अरुणोदय में छठ व्रत सम्पन्न हुआ।छठ व्रतियों के द्वारा अर्घ्य दिया गया और श्रद्धालुओं
की भारी भीड़ रही।इस दौरान पारम्परिक छठ पूजा का लोक गीत गूंजता रहा।इस मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सभी छठ व्रतियों के साथ मैं भी अस्ताचल भगवान सूर्य को सूर्य मंदिर परिसर में तालाब
में विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ रीति रिवाज से पूजा अर्चना एवं जल अर्पित किया गया मेरा पैतृक गाँव में सूर्य भगवान के मंदिर बनने के बाद मुझे और मेरी माँ नगीना देवी एवं गाँव के सभी छठ व्रतियों के साथ पावन पर्व छठ पूजा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ छठ पुजा लोक आस्था का उत्कृष्ट महापर्व है।इस पर्व में सभी चीजें कुदरत को बचाने और उनके प्रति कृतज्ञता के लिए संदेश देती है।यह दुनिया का इकलौता ऐसा पर्व है जिसमें न सिर्फ उगते हुए बल्कि डूबते सूर्य की भी आराधना और अर्घ्य देने के लिए पूजा की जाती है।इस मौके पर।गाँव के कमिटि के सदस्य सूचित सिंह,कृष्णा सिंह,कुंडल सिंह,अर्जुन सिंह,मनोज सिंह,नागेन्द्र सिंह,पिन्टू सिंह,अभिषेक सिंह,महेन्द्र कुमार,चंदन कुमार,रोहित कुमार,अविनाश कुमार,कुंदन कुमार, रोहित कुमार,अनूप कुमार,वीरी कुमार,आनंद कुमार,अंकित कुमार,नीरज कुमार,मनोज पासवान,प्रवीण कुमार,सचिन कुमार,रितेश कुमार,धनंजय कुमार,नंदन कुमार,के द्वारा मंदिर परिसर में साफ सफाई एवं व्रतियों को सेवा किया गया।