तजा खबर

चोरों नें मचाया आतंक, ग्रामवासी परेशान

सुनील सिंह की रिपोर्ट


मदनपुर थाना क्षेत्र में विगत एक माह से चोरों नें आतंक मचा रखा है । रोज कोई न कोई घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है । बीते रात ग्राम दशवत खाप में चोरों में दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। पहली घटना जयपाल मिस्त्री उर्फ जपला मिस्त्री के घर में घटी है। जयपाल

मिस्त्री का पुरा परिवार घर में ताला बंद कर छ्ठ व्रत करने देव गया हुआ था। आज जव लौटा तो देखा कि घर के सारे ताले टुटे हुए हैं एवं सामान सब विखरा पड़ा है । पुछे जानें पर गृह स्वामी नें बताया कि चार हजार नगरी सहीत लाखों का जेबर चोरों नें छत के रास्ते प्रवेश कर चुरा कर चलते बने । वहीं दूसरी घटना सुजीत यादव के घर में घटी है। इस घर के सारे लोग घर में ही सोये थें सिर्फ सुजीत के कमरा में कोई नहीं था । सुजीत भी छठ करनें बाहर गया था। चोरों नें छत के रास्ते घर में प्रवेश किया । जिस घर में लोग सोये थें, उसमें बाहर से सिकड़ी लगा दिया। सुजीत के कमरे से नगदी एवं जेवर सहित ढ़ाई लाख मूल्य के सामान चोरों नें चोरी कर लिया। सनद हो की धनतेरस की रात्री में ही इसी गाँव के देवकुमार सिंह के घर छत के रास्ते प्रवेश कर गृह स्वामी को कमरे में बंद कर दो लाख का नगदी एवं जेवर चुरा लिए । एक परववारा पूर्व इसी गाँव के शारदा नंद ठाकुर घर बंद कर कहीं गये थें । उनके घर चोरों नें ताला तोड़कर घर में घुसनें का प्रयाश कर ही रहे थे कि अगल बगल के लोगों को जाग जानें से चोर भाग खड़े हुए। बीस दिन पूर्व पड़रिया ग्राम के नव निर्मित हनुमान मंदिर से चोरों में लाउड़ स्पीकर सहीत पुरा मशीन सेट चुरा लिया । नतीजन चोरी की लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामिण परेशान एवं भय में जीनें को विवश हैं। अब तो गाँवों में न तो चौकिदारों का ‘ जाग सो ‘ की आबाज ही सुनाई देती है और न सड़क के किनारे स्थित गाँवों में रात्री पुलिस का गस्ती दल ही। ऐसी परिस्थिति में जनता का जान -माल कैसे सुरक्षित रहेगा – एक सवालिया निशान खड़ा हो चुका है ?