औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार ,पटना तथा जिला प्रशासन ,औरंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के निदेशानुसार भास्कर महोत्सव 2024 का आयोजन सूर्य कुंड तालाब देव के निकट मुख्य मंच से किया गया। इस महोत्सव का उद्घाटन जिला
पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पू राज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया। जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष से भास्कर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है इन्होंने यह भी बताया कि कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में प्रतिभा दिखाने का यह बेहतर अवसर है। औरंगाबाद जिला कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में बेहतर उपलब्धि हासिल कर रही है। उद्घाटन सत्र के बाद जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में नालंदा संगीत कला विकास संस्थान पटना के चयनित कलाकारों तथा जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 के चयनित कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जिला कला एवम संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पू राज ने बताया कि सरकार ने इस वर्ष से इस महोत्सव का आयोजन प्रारंभ किया है इसमें स्थानीय कलाकारों को अपने प्रतिभा दिखाने तथा मंच प्रदान करने का बेहतर अवसर है अगले वर्ष से वृहद तरीके से आयोजन किया जाएगा।