तजा खबर

औरंगाबाद पुलिस को मिली कामयावी, दो अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर हुए गिरफ्फतार, जींदा कारतुस की बड़ी खेप बरामद

सुनील कुमार सिंह ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा

पुलिस की सक्रियता अपराधियों को लगाम कसनें में औरंगाबाद की पुलिस इन दिनों खुब चर्चा में है । एक तरफ नक्सल अभियान पर पाबंदी तो वहीं दुसरी तरफ अपराधियों की त्वरीत गिरफ्फतारी औरंगाबाद की पहचान पुरे बिहार में बन चुकी है। पुरे जिलावासियों में नये पुलिस कप्तान के सफल पुलिसिंग की चर्चा आम हो चुकी है। इसी का नतीजा

है जिले के जम्होर थानाक्षेत्र से दो अंर्तराज्यीय गिरोह के तस्करों को जिंदा कारतुस की एक बड़ी मात्रा के साथ पकड़ा जाना । पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर जम्होर थाना क्षेत्र के अनुग्रह नारायण रोड़ के टीमल बिगहा मोड़ के पास एस. टी.एफ. एवं जिला पुलिस बल के द्वारा हथियार तस्कर को पकड़ने हेतु जाल बिछाया गया । तभी दो व्यक्ति तीन बैग लेकर आते दिखे। पुलिस को देखते ही दोनो लोग भागनें लगे, जिन्हें पीछाकर पकड़ा गया। बैग से 820 पिस जींदा कारतुस, 7350 रुपये नगद, एक हथियार दुकान की फर्जी मुहर एवं फर्जी रशीद बरामद किए गये। गिरफतार व्यक्तियों में एक उत्तम कुमार ग्राम .. चेचाढ़ी, थाना ओबरा एवं दुसरा सालिक कुमार ग्राम – गोड़तारा, थाना – ओवरा, दोनों जिला – औरंगाबाद हैं। प्रेस नोट में यह भी बताया गया है कि अगामी चुनाव को लेकर दोनों अभियुक्त बरामद सामान को कहीं पहुंचाने जा रहे थें। दोनों अभियुक्तों के उपर जम्होर थाना कांड सं. 205 / 24 दिनांक 29/10 / 2 4 के तहत् सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया है।