औरंगाबाद जिले में लगातार सड़क हादसा से आम लोगों में बढ़ रहा चिंता, सड़क दुघर्टना में मौत के बाद पचरुखिया चौक जाम


औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दाउदनगर – गया पथ स्थित कोईलवां मोड़ पर दो मोटरसाइकिल के जबरजस्त टक्कर में बाइक सवार के मैत घटना स्थल पर हो जाने का खबर प्राप्त हुई है। मृतक का पहचान रफीगंज थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी रामस्वरूप वर्मा के रूप में हुई है। घटना

आक्रोशित लोगों ने किया पचरुखिया चौक जाम

के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ पचरुखिया चौक को घंटों तक जाम रखा तथा मुआवजा के मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंची हसपुरा थाना के पुलिस आक्रोशितों को समझा कर याता यात बहाल करने के लिए प्रयास में लगे रहने का भी खबर प्राप्त हुई है। बताते चलें कि जिले में याता यात पुलिस और 112 नम्बर पुलिस सक्रिय है बावजूद याता यात नियमों को खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है और तेज रफ्तार में वाहनों का परिचालन तथा ओवर टेक कर आगे निकलने के होड़ में आय दिन सड़क दुघर्टना जिले के किसी न किसी रुट में हो रही है। फलस्वरूप लोगों में चिंता व्याप्त है।