तजा खबर

लौह पुरुष के प्रतिमा का हुआ अनावरण

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

नबीनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बारुण प्रखंड के मेंह ग्राम में सरदार वल्लभभाई पटेल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार के द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता मुकेश पटेल ने किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री श्रवण कुमार ने

कहा कि हमारी सरकार सरदार पटेल के पद चिन्हों पर चल रही है। सरदार पटेल कहां करते थे की जब तक शिक्षित नहीं बनोगे तब तक विकास नहीं होगा इसी कड़ी में सरकार ने हर गांव में पक्का स्कूल भवन बच्चों को साइकिल एवं पोशाक योजना के तहत शिक्षा को बढ़ावा दिया गया। इस कार्यक्रम में औरंगाबाद के पूर्व सांसद और नबीनगर के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा के सरदार वल्लभभाई पटेल नहीं होते तो आज जो भारत का एकीकृत स्वरूप है वह नहीं होता भारत कश्मीर से कन्याकुमारी तक विभिन्न रियासतों में बांटा था उसको एक करने का श्रेय सरदार पटेल को जाता है। कार्यक्रम में डब्लू सिंह, विश्वनाथ सिंह, अमरेश चौधरी, हिमांशु पटेल, जितेंद्र पटेल, सुनील यादव, बारुण प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र यादव, अनिल यादव, डॉ निर्मल कुमार, मोद नारायण पटेल इत्यादि उपस्थित थे।