अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद में उत्पाद न्यायालय के द्वारा संशोधित मद्यनिषेध कानून का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है शुक्रवार को उत्पाद कांड संख्या 752/23 में विशेष उत्पाद न्यायाधीश नीतीश कुमार की
अदालत ने अभियुक्त संतोष मिस्त्री को दोबारा शराब सेवन करने के आरोप में दोषी मानते हुए एक वर्ष साधारण कारावास की सजा सुनाई है
उत्पाद विभाग के विधि परामर्शी शेखर कुमार ने अभियोजन की ओर से न्यायालय में पक्ष रखा था
सजायाफ्ता अभियुक्त संतोष मिस्त्री कुटुम्बा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगदीशपुर गांव का निवासी है
दिनांक 26.09. 2023 को एरका कुटुम्बा चेकपोस्ट के समीप से शराब के नशे में पकड़ा गया था
ब्रेथ एनेलाइजर से जांच करने के बाद शराब पीने की पुष्टि हुई थी और फिर उसे गिरफ्तार किया था
पत्रावली पर आए साक्ष्यों और गवाहों की गवाही के बाद अदालत ने अभियुक्त संतोष मिस्त्री को दोषी करार किया ।