सुनील कुमार सिंह की रिपोर्ट
पुलिस की सक्रियता एवं तत्परता से ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल रहती है एवं अपराधी – माफियाओं में भय का वातावरण का निर्माण होता है। जहाँ भी लचर पुलिसिंग व्यवस्था हुई,कि अपराधी अपना फन पसारना शुरू कर देते हैं। इसी कड़ी में पौथु थानाक्षेत्र के रामपुर – परसिया गाँव में 22 अक्टुवर को घटित कांड़ का उद्भेदन स्वच्छ एवं सक्रिय
पुलिसिंग का उदाहरण है। जारी प्रेस नोट में यह बताया गया है कि पौथु थाना क्षेत्र के रामपुर – परसिया गाँव से एक महिला समेत दो बच्चों का गायब होनें की सूचना 22 अक्टुबर को प्राप्त हुई। सूत्रों से पता चला कि उत्त महिला अपने दो बच्चों सहित एक गाड़ी से ससुराल वालों के साथ कहीं गई है। चालक से पुछताछ में ज्ञात हुआ कि महिला के दोनों बच्चों का ईलाज गया के किसी अस्पताल में कराया जा रहा है। अस्पताल स पुछताछ में पता चला कि एक बच्चे की ईलाज के क्रम में मौत हो चुकी है जिसका पोस्टमार्टम कराया गया है तो वहीं दुसरा बच्चा अभी भी ईलाजरत है। महिला के ससुर की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि मृत बच्चे का शव एवं उक्त महिला की हत्या उपरांत शव को नहर में फेंक दिया गया है। ससुर की निशानदेही पर मृत महिला का शव जम्होर थानाक्षेत्र के एक नहर से बरामद कर अंत्यपरीक्षण कराया गया है, एवं बच्चे की शव की तलाश अभी जारी है।