तजा खबर

इमामगंज में होगा कांटे की टक्कर


गया संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा


बिहार विधानसभा के उप चुनाव में इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में कांटे की टक्कर होगा। ऐसा लोगों को मानना है। बताते चलें कि इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से बिहार सरकार में मंत्री डॉ ० संतोष सुमन के पत्णी और केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बहू दीपा मांझी एनडीए के प्रत्याशी के रूप में अपना राजनैतिक भविष्य तय करेंगे वहीं जनसुराज पार्टी से

डाक्टर जितेन्द्र पासवान एनडीए एवं महागठबंधन को झटका देते हुए जनसुराज का भविष्य तय करेंगे ही साथ ही अपना राजनैतिक सफर भी तय करेंगे। हालाकि महागठबंधन से संवाद लिखे जाने तक प्रत्याशी का घोषणा नहीं हो सका है। वैसे माना जा रहा है कि महागठबंधन से उदय नारायण चौधरी को उम्मीदवार होने का प्रबल संभावना है। यदि उदय नारायण चौधरी महागठबंधन से उम्मीदवार होते हैं तो इमामगंज में कांटे की टक्कर होना निश्चित माना जा रहा है। जानकारों को मानें तो उदय नारायण चौधरी सत्ता विरोधी लहर का शिकार पीछले विधानसभा चुनाव में हुए और जीतन राम मांझी से चुनाव हार गए। इस बार लोकसभा चुनाव में जीतन राम मांझी गया (सु०) से चुनाव लडे और लोकसभा सदस्य और केन्द्रीय मंत्री बने। इस वजह से इमामगंज में विधानसभा चुनाव हो रहा है। उप चुनाव में काफी जद्दोजहद और खिंच तान के बाद आखिरकार दीपा मांझी को उम्मीदवार बनाया गया है। जीतन राम मांझी इस बार दीपा मांझी को चुनाव मैदान में उतारकर अपना शाख बचाने में लगे हुए हैं। तो उदय नारायण चौधरी भी चुनाव मैदान में एक बार फिर उतरकर अपनी खोई हुई विश्वास को हासिल करना चाहते हैं। वहीं नव स्थापित जनसुराज पार्टी से डाक्टर जितेन्द्र पासवान चुनाव मैदान में उतरकर परिवार वाद के खिलाफ हूंकार भरेंगे तथा सभी से अलग नया विकल्प देने का जोर अजमाइश करेंगे। ऐसे में इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में कांटे की टक्कर होगा यह कहना कोई गलत नहीं होगा।