तजा खबर

पीयूसीएल का टीम पहुंचा नवादा कृष्णा नगर, मिला पिडित लोगों से

नवादा से डीके अकेला की रिपोर्ट

लोकनायक जय प्रकाश नारायण द्वारा निर्मित मानवाधिकार संगठन पीयूसीएल, बिहार प्रदेश की चार सदस्यीय जांच टीम 27 सितंबर कृष्णानगर का दौरा किया। विदित हो कि जहाँ भू- माफियाओं व असमाजिक तत्वों के गठजोङ से महादलितो के टोले में साढे सात बजे रात्री को आग्नेयास्त्र से लैस होकर धावा बोलकर बेरहमी से मारपीट और लूटपाट कर गांव से दलितो को खदेङ दिया। इसके बाद पेट्रोल छिङक कर आग लगाकर 37 झोपङियो को राख में तब्दील कर दिया था। साथ ही दर्जनों झोपड़ियों को तोड़कर तहस-नहस कर डाला।इतना ही नहीं, बल्कि महादलितो के घर में रखे अनाज, कपङा, कागजात बकङी-पठरू,मुर्गी-चेअंगवा सब कुछ जला डाला।
पीयूसीएल के जांच टीम कृष्णानगर के महादलितो से मिलकर घंटो तक पूछताछ किया। घटनास्थल पर मौजूद प्रशासनिक पदाधिकारियों से घटित घटना और किये जा रहे मानवीय राहत व सहयोग के सम्बन्ध में जानकरी लिया। कृष्णानगर के पीङित परिवार के अलावे अन्य अगल-बगल गांव के लोगों का बयान भी कलमबद्ध किया। पीयूसीएल के जांच टीम में शामिल प्रमुख लोग में पीयूसीएल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पटना साइंस कालेज के पूर्व प्राचार्य आर्या जी ,पीयूसीएल के बिहार राज्य कार्यकारिणी के सदस्य किशोरी दास ,पीयूसीएल के राष्ट्रीय पार्षद डी के अकेला और पीयूसीएल के प्रदेश पार्षद डॉ ओंकार निराला थे। जांच दल का रिपोर्ट बाद में पीयूसीएल द्वारा सार्वजनिक किया जाएगा। साथ ही जांच रिपोर्ट को आवश्यक कारवाई हेतु तमाम संबंधित अधिकारियों, मानवाधिकार आयोग और पटना हाईकोर्ट तथा सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के पास भेज दिया जायगा।