तजा खबर

क्या तीसरी घटना का इंतजार में हैं कुटुम्बा थाना के पुलिस

अम्बा ( औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत दधपा निवासी व पूर्व जिला पार्षद सुमन मेहता को अपराधियों द्वारा लगातार मोबाइल फोन पर जान मारने और बच्चों को भी हत्या कर देने का धमकी लगातार मील रही है। इतना ही नहीं सुमन मेहता को मानें तो उनका पल – पल का रेकी भी अपराधी द्वारा किया जा रहा है। फलस्वरूप पुरे परिवार में

भय व दहशत व्याप्त हो गया है। इस संबंध में सुमन मेहता द्वारा कुटुम्बा थाना में 19 सितम्बर को आवेदन देकर गुहार लगाते हुए अविलम्ब सुरक्षा तथा धमकी देने वाला अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानून व विधी संम्बत कारवाई सुनिश्चित करने का मांग की है। लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद जब कुटुम्बा थाना में नहीं प्राथमिकी दर्ज किया गया और नहीं किसी तरह का कारवाई किया गया तो जिले के पुलिस कप्तान, पुलिस महानिदेशक तथा मुख्यमंत्री बिहार सरकार से भी आवेदन भेजकर गुहार लगाई है। सुमन मेहता ने कुटुम्बा थाना में 19 सितम्बर को दिए गए आवेदन का छाया प्रति मिडिया को भी जारी कर बिफरते हुए बताई कि अभी तक कुटुम्बा पुलिस द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज कर किसी प्रकार का कारवाई नहीं करना पुलिस के मनसा पर सवाल खड़ा करते हुए कही कि पूर्व में मेरे ससुर को हत्या फीर मेरे पति सुजीत मेहता के हत्या अपराधियों द्वारा कर दिया गया और अब मुझे तथा मेरे बच्चों तथा पुरे परिवार को हत्या कर देने का धमकी मिल रहा है और आवेदन देने के बाद भी कारवाई नहीं करना क्या तीसरी घटना का तो कुटुम्बा पुलिस इंतजार नहीं कर रही है? सुमन मेहता द्वारा कुटुम्बा थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि जो अपराधी धमकी दे रहा है उसके विरुद्ध अम्बा थाना में प्राथमिकी दर्ज है। अब सवाल उठता है कि एक तरफ बिहार सरकार और पुलिस महानिदेशक द्वारा यह कहा जा रहा है कि अपराध के मामले में जीरो टॉलरेंस का निती पर कार्य हो रहा है तो क्या कुटुम्बा पुलिस पर बिहार सरकार और पुलिस महानिदेशक के आदेश का असर नहीं है या फिर अपराधियों पर नकेल कसने में कुटुम्बा पुलिस बौना साबित हो रही है। यह तो उच्चस्तरीय जांच से ही सच्चाई सामने आयेगा।