तजा खबर

युवा उत्सव का जिलाधिकारी ने किया दीप प्रज्वलित कर उद्घघाटन

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

24 सितंबर 2024 को जिला पदाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री द्वारा समाहरणालय परिसर अवस्थित अनुग्रह नारायण नगर भवन में कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन औरंगाबाद के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव-2024 खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। समारोह का उद्धाटन सर्वप्रथम बिहार गीत गायन कर शुभारंभ किया गया।


तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। जिसमें अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम समारोह में विभिन्न स्कूल के छात्राओं द्वारा उपस्थित पदाधिकारीयों को स्वागत गान गाकर स्वागत किया गया। उद्घाटन समारोह कार्यक्रम के प्रथम दिन प्रमुख सांस्कृतिक विधाएं यथा समूह गायन,समूह लोक नृत्य, एकांकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य (एकल)- कथक, ओडिसी, भरतनाट्यम, मणिपुरी, कुचिपुड़ी, शास्त्रीय गायन (एकल), शास्त्रीय वादन (एकल)- तबला बांसुरी गिटार एवं मृदंगम इत्यादि आयोजित कराए गए। जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम संबोधन में उपस्थित सभी पदाधिकारीयों शिक्षकों एवं छात्र एवं छात्राओं को स्वागत किया गया। जिला पदाधिकारी संबोधन में उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि प्रत्येक वर्ष हम लोग युवा महोत्सव का आयोजन करते हैं। जिसमें सभी प्रखंडों के बच्चों इसमें भाग लेते हैं और अपनी प्रतिभा दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों सिर्फ पढ़ाई में ही आगे नहीं रहे, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में भी अव्वल रहे।
प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान चयन किया गया है इसके अतिरिक्त प्रत्येक पंचायत में स्पोर्ट क्लब का भी गठन किया जा रहा है। सरकार द्वारा पठन-पाठन के लिए स्कूलों को मॉडल बनाया जा रहा है। हमने वैसे 150 स्कूलों को चिन्हित करते हुए शौचालय, पानी, बिजली, किचन शेड इत्यादि किसी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए टेंडर निकाला है। मार्च तक उन सभी स्कूलों में यह सारी सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इसके अतिरिक्त वैसे स्कूल जहां पंखा, छोटी-छोटी जरूरत की चीज इत्यादि की सुविधा उपलब्ध नहीं थी प्रत्येक स्कूल के लिए ₹50000 दिए गए हैं ताकि छात्र एवं छात्राओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति किया गया है। अब वह समय नहीं रहा की सरकारी विद्यालयों में किसी विषय का शिक्षक उपलब्ध नहीं है। सभी बच्चों मन लगाकर पढ़ाई करें एवं राज्य तथा जिलों का नाम रौशन करें। सरकार द्वारा जो भी सुविधा मुहैया करा रही है उसे हासिल करें। सरकार आप लोगों को सुविधा के लिए हर तरह से तैयार है।
उन्होंने सभी छात्राओं को पठन-पाठन के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधि,नाच-गान,अच्छा वक्ता बनने का भी सलाह दिए। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर खेल का आयोजन करती है। हमारे बच्चे खूब खेलेंगे तो हमारे बच्चे भी ओलंपिक में भाग लेंगे और मेडल लाएंगे। अंत में उन्होंने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि सरकार आपसे बहुत अपेक्षाएं रखती है इसलिए आप सारे गतिविधियों में भाग लें और अपना ससर्वांगीण विकास करें।इस कार्यक्रम में डीएफओ श्रीमती रुचि सिंह, डीपीआरओ इफ्तेखार अहमद, डीएलओ श्री सच्चिदानंद सुमन, डीटीओ शैलेश कुमार दास, वरीय उपसमाहर्ता श्रीमती रत्ना प्रिदर्शनी एवं मेराज जमील, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती श्वेता प्रियदर्शी, जिला योजना पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पू राज एवं जिला स्तरीय अन्य अधिकारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्राओं की भागीदारी रही।