बिहार में NIA की पांच जगहों पर छापेमारी, 4 करोड़ कैश और 10 हथियार बरामद

केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा

बिहार के गया और कैमूर में एनआईए की टीम ने पांच स्थानों पर छापेमारी की है. इस छापेमारी में चार करोड़ कैश और 10 हथियार की बरामदगी की पुष्टि की गई है. एनआईए के हवाले से जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया है कि गुरुवार को व्यापक तलाशी में बिहार से बड़े पैमाने पर

हथियार, कैश और आपत्तिजनक डिजिटल उपकरण एवं दस्तावेज बरामद हुए हैं। बिहार में एनआईए की रेड: बिहार में पांच स्थानों पर एनआईए की रेड हुई है. इसमें गया में तीन स्थानों और कैमूर जिले में दो स्थानों पर तलाशी ली गई. गया शहर के एपी कॉलोनी, बोधगया और बांकेबाजार में एनआईए की कार्रवाई चली. इसके अलावे कैमूर में दो स्थानों पर एनआईए की रेड हुई. तलाशी में तीन संदिग्धों के घरों और कार्यालय परिसरों को शामिल किया गया। पूर्व MLC मनोरमा देवी के घर पर देर रात तक कार्रवाई : बता दें कि गुरुवार की अहले सुबह 4:00 बजे गया पहुंची एनआईए की टीम ने जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के एपी कॉलोनी आवास पर दबिश दी. इसके अलावा उनके दो संबंधित के ठिकानों पर भी तलाशी ली गई. मनोरमा देवी के एपी कॉलोनी स्थित आवास से काफी कैश बरामदगी होने की खबर है. एनआईए की छापेमारी देर रात तक जारी थी. रात 10:00 बजे तक एनआईए की टीम यहां कार्रवाई में जुटी रही. हालांकि मनोरमा देवी के घर से कितने कैश या अन्य सामग्री की बरामदगी हुई है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. NIA जांच में जुटी है : यह मामला 7 अगस्त 2023 को औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र से दो माओवादी की गिरफ्तारी से शुरू हुआ. आरोपी रोहित राय और प्रमोद यादव के पास हथियार और गोला-बारूद के साथ-साथ सीपीआई (माओवादी) मगध क्षेत्रीय संगठन समिति से संबंधित पुस्तिकाएं मिलीं थी. इसके बाद मामला एनआईए के पास गया. 26 सितंबर 2023 को जांच अपने हाथ में लेने वाली एनआईए ने 20 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।