तजा खबर

जिला विधिज्ञ संघ ने नोटरी मजिस्ट्रेट को किया शोकोज तो नोटरी मजिस्ट्रेट ने बताया एकपक्षीय व राजनीति से प्रेरित


औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिला विधिज्ञ संघ ने दिनांक 14.9.2024 पत्रांक 4/24 के माध्यम से नोटरी मजिस्ट्रेट ( लेख्य – प्रमाणक) नरेन्द्र कुमार को शोकोज ( कारण बताओ नोटिस) जारी किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार और कई नोटरी

मजिस्ट्रेट ( लेख – प्रमाणक) को शोकोज जारी करते हुए कहा है कि सात सितंबर 24 को अधिवक्ता मिथिलेश कुमार सिन्हा के पश्चात अधिवक्ता द्वारा न्यायिक कार्य से विरक्त थे। उसके बावजूद आपके द्वार लेख प्रमाणक कार्य किया गया तथा विधिज्ञ संघ द्वारा बगैर जारी टोकन के शपथ – पत्र

किया गया। इसलिए क्यों नहीं आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई किया जाये एवं जिला अधिवक्ता कल्याण कोष की सदस्यता से बंचित कर दिया जाये। शोकोज के प्रतिक्रिया में नोटरी में ( लेख – प्रमाणक) नरेन्द्र कुमार ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहे कि जिला विधिज्ञ संघ के सचिव एवं अध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर युक्त शोकोज प्राप्त हुआ है। विज्ञप्ति में उल्लेख है कि मृत्यु के दौरान भी लेख प्रमाणक ( नोटरी मजिस्ट्रेट) अपना कार्य करते रहे हैं। अधिवक्ताओं द्वारा हस्ताक्षर करने के बाद ही शपथ – पत्र बनाया जाता है। विज्ञप्ति में आगे उल्लेख है कि विधिज्ञ संघ द्वारा केवल नोटरी मजिस्ट्रेट ( लेख प्रमाणक) को नोटिस करना दुर्भाग्यपूर्ण व राजनीति से प्रेरित है तथा न्याय और कानून संगत नहीं है। विज्ञप्ति में यह भी उल्लेख करते हुए जिला विधिज्ञ संघ से अपील करता हूं कि जारी शोकोज वापस लिया जाए। इधर जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष से मोबाइल फोन पर संपर्क कर पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया कि पहले शोकोज का जबाब देना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि यदि किसी अधिवक्ता का निधन होता है तो उनके सम्मान में न्यायिक कार्य से विरत होने का परम्परा रहा है। नरेन्द्र कुमार खुद अधिवक्ता है इस लिए सोचना चाहिए। विधिज्ञ संघ द्वारा उन्हें सहुलियत दिया गया है। उनका भी कुछ नैतिक जिम्मेदारी बनता है।