तजा खबर

सिंचाई, शिक्षा और स्वास्थ्य का स्थिति गंभीर : सुमन


औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई का गंभीर समस्या है। इसके अलावे कुटुम्बा प्रखंड मुख्यालय अम्बा में बस स्टैंड नहीं होना भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के मनसा पर सवालिया निशान खड़ा होता है। उक्त बातें जनसुराज पार्टी के कुटुम्बा विधानसभा प्रभारी सुमन कुमारी यादव ने खबर

सुमन कुमारी यादव

सुप्रभात से एक भेंट वार्ता में कही। उन्होंने आगे कही कि क्षेत्र में अधुरे सिंचाई परियोजना, गरीब तथा दलित, पिछड़े तथा अल्पसंख्यकों के विकास एवं उत्थान के लिए जो सरकार गांवों में पैसा भेज रही है वह भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि उपरोक्त सवालों पर सदन और सदन के बाहर कोई आवाज नहीं उठाते हैं। बेरोजगार युवाओं में असंतोष और आक्रोश साफ झलक रहा है। रोजगार के लिए युवा वर्गों का एक बड़ा तबका दुसरे प्रदेशों में पलायन कर रहे हैं। यदि स्थिति यही रहा तो आने वाले समय में जनता का भरोसा अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से उठ जायेगा। उन्होंने भेंट वार्ता के दौरान भूमि सर्वेक्षण के तौर-तरीकों पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने दावा करते हुए कही कि कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र में अभी तक जो भी जनप्रतिनिधि बने हैं उनके प्रति लोगों में आक्रोश एवं असंतोष देखने को मिल रहा है। तथा जन सुराज पार्टी के प्रति लोगों का आशा और उम्मीद जगा है। जन सुराज पार्टी के प्रति लोगों में बढ़ते भरोसा और विश्वास का नतीजा है कि आज गांव गांव में लोग जनसुराज से जुड़ रहे हैं। कुटुम्बा विधानसभा के 34 पंचायतों में भी जनसुराज का आहट सुनाई पड़ रहा है तथा लोग सदस्य बन रहे हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनसुराज पार्टी एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरेगा।एक सवाल के जवाब में सुमन ने कही कि जनसुराज के आहट से हमारे विपक्षियों के बीच खलबली मची हुई है और इसलिए जनसुराज को बदनाम करने के लिए भाजपा का बी टीम होने का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। लेकिन आने वाला वक्त बताएगा कि जन सुराज भाजपा या किसी का बी टीम नहीं बल्कि बिहार और कुटुम्बा विधानसभा में एक बेहतर विकल्प के रूप में उभरेगा। उन्होंने कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र के आम अवाम से जनसुराज पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया है। सुमन ने आगे बतायी की आगामी 02 अक्टूबर को जनसुराज पार्टी का विधिवत घोषणा होगा। इसके लेकर 20 सितम्बर के बाद कभी भी जनसुराज के सुप्रिमों प्रशान्त किशोर का आगमन औरंगाबाद में होने की संभावना है।