तजा खबर

अरवल में भाकपा माले नेता को गोली मारकर हत्या

संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

अरवल जिले में बदमाशों ने भाकपा माले नेता सुनील चंद्रवंशी की गोली मारकर हत्या कर दी। भाकपा माले नेता को सिर और गर्दन में पांच गोली मारी गई है। किंजर थाना क्षेत्र के कोचहसा गांव के निकट अपराधियों ने देर शाम घटना को अंजाम दिया। मृतक भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य थे। साथ ही करपी प्रखंड के कई पंचायतों के प्रभारी थे।