तजा खबर

बुद्धा लाइब्रेरी का नबीनगर में उद्घघाटन

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

बौद्धिक विचार मंच के तत्वाधान में बुद्धा लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन मंच के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह सचिव डॉo शारदा शर्मा उपाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक ने सामुहिक रूप से फीता काट कर किया। यह लाइब्रेरी नबीनगर नगर पंचायत के लिए नई है और बौद्धिक विचार मंच का शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही

सुंदर प्रयास है। बच्चों को अपने अपने क्षेत्र में नौकरी के लिए तैयारी करने में बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है।फिलहाल बुद्धा लाइब्रेरी में एक सिफ्ट में 33 (तेतीस) बच्चों के तैयारी के लिए सीट उपल्ब्ध है और पुर्ण रूप से बुद्धा लाइब्रेरी की ओर से न्यूज पेपर(हिंदी,इंग्लिश), करेंट बुक,रोजगार समाचार पत्र, कैरियर गाइड कांसिलिंग,मोटिवेशन क्लास,RO water, वाई फाई, सीसी टीवी कैमरे,प्रत्येक बच्चों को अलग अलग बैठ कर तैयारी करने का सुविधा साथ मे बचियो को अलग बैठने का सुविधा के साथ साथ बीच बीच में कुशल शिक्षक द्वारा बच्चों को गाइड लाइन करने का सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं। बुद्धा लाइब्रेरी के उद्घाटन के समय मुख्य रूप से बौद्धिक विचार मंच के संरक्षक प्रोo जय नारायण सिंह उपाध्यक्ष प्रोo चंद्रदीप सिंह, सह सचिव राम जन्म सिंह, कोषाध्यक्ष अभिमन्यु चौबे, डॉo मुबारक हुसैन, गोवर्धन गिरधारी, मुस्ताक अहमद, मोo रफीक, अनिमेष तिवारी, दिनेश प्रसाद सिंह, गुलाम मोहम्मद,शंकर प्रसाद,कुमार बलराम सिंह, परिमल कुमार,चंद्रशेखर कुमार गर्ग, विक्षण सिंह के आलावा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।