तजा खबर

शिक्षक दिवस के अवसर पर समाहरणालय स्थित योजना भवन में कार्यक्रम आयोजित

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी औरंगाबाद की उपस्थिति में समाहरणालय के सभागार कक्ष में शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद, अपर समाहर्ता, औरंगाबाद, जिला शिक्षा

पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा शिक्षकों का छात्र जीवन में महत्वपूर्ण योगदान एवं महत्य की विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जिला पदाधिकारी, महोदय द्वारा अपने जीवन की सफलता में शिक्षक के महत्त्व के बारे में बताया कि शिक्षक और बच्चों की बीच जुड़ाव होना चाहिए तथा बच्चों को शिक्षक के प्रति सम्मान की भावना हमेशा होनी चाहिए। हम बच्चों में प्रारंभिक शिक्षा के दौरान ही अनुशासन, संस्कार, पढ़ने की प्रवृति इत्यादि की बीज बो सकते है। इसी प्रारंभिक शिक्षा के दौरान मिले ज्ञान ही उनके जीवन की सभी प्रकार की सफलता को हासिल करने में मार्गदर्शक साचित होगा। शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के सभी 11 प्रखण्डों में प्रारंभिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं के०जी०बी०मी० के प्रबंधन, संचालन एवं बच्चों का ठहराव में उत्कृष्ठ कार्य किये शिक्षक/शिक्षिकाओं को सॉल एवं मेडल से सम्मनित किये गए। इस अवसर पर शिक्षा विभाग औरंगाबाद के सभी पदाधिकारीगण एवं कर्मीगण तथा शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित रहे। जिला पदाधिकारी, औरंगबाद के द्वारा जिले के सभी शिक्षक / शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस के अवसर पर शुभकामना का संदेश देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया ।