तजा खबर

शिक्षक दिवस के अवसर पर क्विज़ कांटेस्ट का आयोजन

हसपुरा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा

हसपुरा प्रखंड प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी रिसोर्ट में  शिक्षक दिवस के अवसर पर क्विज़ कंटेस्ट का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. अलखदेव प्रसाद ‘अचल’ ने की। जबकि संचालन संस्था के निदेशक विजय सिंह सैनी ने

किया। कार्यक्रम का उद्घाटन अलखदेव प्रसाद ‘अचल’,द फ्रीडम के सम्पादक सुधीर सिंह, पूर्व प्रखंड उपप्रमुख अनिल आर्य, शिक्षक कुंडल मेहता ने संयुक्त रूप से किया।आगत अतिथियों को सैनी जी ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो अचल ने कहा शिक्षक दिवस पर आज के शिक्षकों को सर्वपल्ली राधाकृष्णन से सीख लेनी चाहिए कि एक आदर्श शिक्षक राष्ट्रपति के ऊंच पद तक पहुंच सकता है।एक आदर्श शिक्षक वही होता है,जो समान भाव से बच्चों के भविष्य को संवारने में अपना योगदान देता है। सुधीर सिंह ने कहा कि समाज में जिस तरह बच्चों में भटकाव आ गया है, उसमें शिक्षकों की भूमिका अहं हो गई है। अनिल आर्य, विजय कुमार, शिव सर,गजेन्द्र शर्मा , सर्वेश कुमार, विपिन कुमार, निलेश कुमार,सूरज पांडेय, संजय कुमार,रंजन कुमार धनंजय कुमार ने भी शिक्षक की महत्ता पर प्रकाश डाला।
जहां संस्था में 2024 की मैट्रिक और इंटर में टापर रहे क्रमशः अनुष्का गुप्ता एवं शुभम कुमार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति काफी सराहनीय रही।