तजा खबर

डूबने से मृत दो बच्चों को दफनाया, नम हुई आंखें,मचा कोहराम

नवादा से डी०के० अकेला की रिपोर्ट


नवादा जिले के नक्सल ग्रस्त गोबिंदपुर प्रखंड के अंतर्गत व थाली थानान्तर्गत बुधवारा पंचायत के रटनी गांव में बुधवार को पाथर पुल के पाइन में डूब जाने से 2 मासूम बालक की  मौत हो गई । गुरुवार को करीब एक बजे दिन में नम

आंखों से दोनों बालकों को रटनी के कब्रिस्तान में दफना दिया गया। इसमें सैकडों मुश्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ ही साथ प्राथमिक विद्यालय रटनी एवं सृष्टि इंटरनेशनल स्कूल कुतरूचक में दोनों छात्रों का हृदयविदारक असामयिक मौत को लेकर 2 मिनट का

मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त किया गया। प्राथमिक विद्यालय रटनी के सहायक शिक्षक शमशाद खां ने बताया कि रटनी गांव के ईरफान खां के 10 वर्षीय औलाद अदनान खां जो हमारे विद्यालय के तृतीय वर्ग का एक होनहार छात्र था। उसकी मौत असामयिक हो जाने के कारण विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं और शिक्षकगण दो मिनट मौन धारण किया गया है। वहीं, सृष्टि इंटरनेशनल स्कूल,कुतरूचक के निदेशक सुनील कुमार राय ने बताया कि रटनी गांव के अरमान खां के 10 वर्षीय पुत्र हसन खां हमारे विद्यालय का प्रथम वर्ग का छात्र था। उस तेज-तरार छात्र की असामयिक मौत के मध्येनजर विद्यालय परिवार की ओर से दो मिनट मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की।
इधर, दोनों बच्चों की मौत के बाद गहरे शोक में डूबे परिवार और हितैषी नहीें उबर पा रहे हैं। छात्रों के माता- पिता के आंखों के आंसू नहीं सूख पा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि रटनी गांव के 3 बालक अदनान खां, अली खां और कलीम खां जो दोनों जुङवा भाई यानी तीनों शौच करने के लिए पाथर पुल पाईन गये हुए थे। पैर फिसल जाने के कारण अदनान खां और हसन खां का घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। गुरुवार को दोनों छात्रों के शवों को दफना कर अंतिम संस्कार कर दिया गया है।