तजा खबर

सांसद एवं किसान नेताओं का डीआरएम से मिला शिष्टमंडल

केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा


D R M से सांसद एवं किसान नेताओं का हुआ शिष्टमंडल वार्ता । मांग पूरा करने का मिला आश्वासन । उत्तर कोयल नहर का पानी अंगरा कैनाल में भिंडीश से आगे के क्षेत्रों में बढ़ रहा आगे । नहर मरम्मत करने खातिर J C B के साथ जूट गया विभाग । बताते चलें कि उत्तर कोयल नहर का पानी

अंतिम छोर तक पहुंचाने को लेकर किसान नेताओं के साथ औरंगाबाद सांसद श्री अभय कुशवाहा जी भी सक्रिय भूमिका में उतर गए हैं । अंगरा शाखा नहर पर इसमाइलपुर में एवं कोटवारा शाखा नहर पर देवरोड हाल्ट के पास रेल पुल निर्माण को लेकर डी० आर०एम०, मुगलसराय के साथ शिष्टमंडल वार्ता की गई और कष्ठा से अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन तक सभी स्टेशनों से जुड़े मांगों को विस्तार से रखा गया और मांग पत्र सौंपा गया । डी० आर०एम० श्री राजेश गुप्ता जी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मेरे स्तर से जो भी कार्य हो सकता है , उसे अवश्य करेंगे और जो ऊपर के स्तर का होगा उसे प्रस्तावित कर भेज देंगे । शिष्टमंडल वार्ता में शामिल हुए – औरंगाबाद सांसद श्री अभय कुशवाहा , उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा , मगध के सचिव साथी बालेश्वर प्रसाद यादव , कोषाध्यक्ष साथी उपेंद्र कुमार , पूर्व विधायक श्री अजय पासवान , राजद नेता श्री कुंडल वर्मा , श्री राजेश शर्मा , श्री बबलू कुशवाहा , कांग्रेस नेता डॉ विजय सिंह , श्री शिवनारायण प्रसाद एवं अन्य ।
उत्तर कोयल नहर का पानी भिंडीश गांव पहुंच गया है और आगे बढ़ाने के लिए नहर विभाग के कनीय अभियंता , ठीकेदार एवं मौसमी कर्मचारीगण J C B के साथ नहर पर सक्रिय हो गए हैं । वहीं दिशा निर्देश के लिए उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा , मगध के उपाध्यक्ष साथी धनेश यादव , उपकोषाध्यक्ष साथी देवलाल सिंह , पूर्व मुखिया साथी विनोद प्रसाद , सक्रिय सदस्य साथी विनय सक्सेना नहर पर मौजूद हैं।