सुनील कुमार सिंह की रिपोर्ट
रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र अंतरगत ग्राम दुग्गुल स्थित ठाकुर बाड़ी के प्रांगण में विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया । कार्यकम की अध्यक्ष ता विहीप घर्मप्रसार के जिलाध्यक्ष राम पुकार सिंह ‘ हरिओम ‘ ने किया तथा संचालन विहीप के जिला सह मंत्री डॉ.नवीन पाठक नें

किया । अति विशिष्ट अतिथि के रूप में विहीप के आजीवन हीत चिंतक सह बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक जितेन्द्र सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में गोपाल सिंह विहीप प्रखंड़ अध्यक्ष मदनपुर, सुनील सिंह, क्षेत्रिय मिडिया प्रभारी राष्ट्रीय सैल्युट तिरंगा अपस्थित थें। अपने संवोधन में सुनील सिंह नें कहा कि आज देश को समृद्ध बनाने में युवा पिढ़ी को आगे आना होगा। सनातन पर चारोतरफ से खतरा का बादल मंडरा रहा है । हिन्दूओं की जनसंख्या घट रही है । इसपर गंभिरता से विचार करना होगा। सभी सनातनी को ‘ हम दो,हमारे छव ‘ के सिद्धांत को अपना कर अपनी आबादी में गुणात्मक वृद्धि करनें का समय अब आ गया है। वहीं गोपाल सिंह नें कहा कि – भारत को अखंड राष्ट्र बनाने में हर घर से एक युवा को आगे बढ़ना होगा । वही जितेन्द्र सिंह नें अपनें संवोधन में कहा कि मुंबई के संदीपनी आश्रम में वर्ष 1964 में सनातन के विभिन्न पंथों – उप पंथों बौद्ध, सिख, जैन ईत्यादी के आचार्यों की उपस्थिति में गहन विचार विमर्श के बाद सनातन हीत के लिए जिस संगठन का अवतरण हुआ, उसका संतों नें ‘ विश्व हिन्दू परिषद ‘ का नामकरण किया। अपनें स्थापना के बाद से ही विश्व हिंदू परिषद् नें अयोध्या, मथुरा, काशी के मंदिरों के निर्माण का संकल्प लिया । संगठन नें भारत के विभिन्न मान विन्दूओं की रक्षा एवं संवर्धन के लिए संकल्प मन से निरंतर अपनी यात्रा तय करते देश से लेकर विदेशों तक सनातन का प्रचार -प्रसार करनें के लिए विश्व हिन्दू परिषद् सक्रिय है। भारत को पुनः विश्व गुरु के मंच पर आरूढ़ करने तक परिषद् का संघर्ष अभियान अनवरत रूप से चलता रहेगा। उक्त बैठक में ग्रामिण दिनेश सिंह, डा. विनय सिंह, अजय कु. सिंहा, नंदलाल साव, जगदीश रविदास, काशीनाथ चौरसिया, गुप्तेश्वर सिंह, विरजु चौधरी, नागमणी सिंह, विकास सिंह, विनय सिंह सहित सैंकड़ो की संख्या में दुग्गुल ग्राम वासी सम्मिलित हुए ।