नवादा से डीके अकेला की रिपोर्ट
” आपके विधायक आपके द्वार ” कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को नवादा विधान सभा के विधायक विभा देवी ने सदर प्रखंड के यमुआमा -पटवासराय के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान विधायक ने विकास योजनाओं के सन्दर्भ में ग्रामीणों से गहन विचार- विमर्श किया। विधायक

विभा देवी ने उक्त पंचायत के पटवासराय, बजरंगी विगहा, आषाढी, खुटौनीचक और गोपालगंज आदि गांवों का दौरा कर जन प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्य कर्ताओं एवं ग्रामीणों से सघन रूप से विचार-विमर्श किया। वहीं विधायक ने आवश्यक जन हितैषी योजनाओं को पूरा करने का भरोसा दिलाया। खासकर सकरी नदी पर गाइडवाल निर्माण, चापाकल, नाली-गली के विकास कार्यों पर चर्चा की। इसके अलावे महादलितो की मांग पर प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए ठोस आवश्यक कदम उठाने की आश्वासन दिया। मौके पर उपस्थित जिला परिषद के अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने सभी जरूरतमंदो को कहा कि अपना नाम, पता और आवश्यक कागजात लिस्ट बनाकर मेरे पास भेज दें। ताकि मैं सम्बन्धित पदाधिकारियों से वार्ता कर मुख्य मंत्री या प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की कोशिश कर सकूं।
इस क्रम में कई गाँव में चापाकल की स्वीकृति दे दी गई है और विधायक मद या अन्य विभागीय स्रोतों से कार्य करने की विधायक ने हरी झंङी भी दे दी है। उक्त मौके पर सुरेंद्र यादव, कुलदीप यादव, अजय यादव, राजेन्द्र यादव, मदन प्रसाद, माधो सिंह यादव, भीम यादव, विश्वनाथ प्रसाद के अलावे सैकडों सामाजिक कार्यकर्ता तथा पूर्व जन प्रतिनिधि शामिल थे। इस बाबत राजू यादव, महेन्द्र यादव, गायत्री देवी,मंती देवी ,नागेन्द्र मिस्त्री और नारायण यादव आदि ग्रामीणों ने विधायक विभा देवी से समग्र विकास के संबंध में बातचीत की गई।