अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद एवं जिलाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से केंद्रीय चयन पर्षद(सिपाही भर्ती) बिहार, पटना द्वारा आयोजित सिपाही संवर्ग परीक्षा के सुचारू एवं कदाचार मुक्त संचालन को सुनिश्चित करने के लिए स्वंय भ्रमणशील रह कर परीक्षा केंद्रों पर तैनात पुलिस

पदाधिकारियों/कर्मियों/दंडाधिकारीयों के कर्तव्य निर्वहन का निरीक्षण किया जा रहा है। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य 28 अगस्त को हो रही बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराना है। पुलिस अधीक्षक महोदया औरंगाबाद ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।