नवादा से डी०के० अकेला की रिपोर्ट
नवादा जिले के नगर थाना अंतर्गत सिसवा गांव के नदी में आयी बाढ में डूब कर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। नगर पुलिस ने नदी से बुजुर्ग का शव बरामद कर लिया है। बुजुर्ग की मौत नदी में डूबने से हुई है। धुरियार गांव निवासी 62 वर्षीय बिरो मांझी के रूप में पहचान की गई है।
बताया जाता है कि सोमवार को नदी पार करके बुजुर्ग हिसुआ के खानपुर बाजार करने के लिए गये थे। लौट कर आने के क्रम में नदी पार कर ने के दरम्यान डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गई। सोमवार को नदी में पानी का लेवल बहुत कम था। मगर मंगलवार को नदी में काफी पानी आ गया।इसी के कारण बुजुर्ग उक्त घटना की चपेट में आ गए। सोमवार को नदी में कम पानी समझ कर नदी पार करके गये थे और मंगलवार को लौटने के क्रम में फिर से नदी में प्रवेश किया। पानी लेवल काफी बढ जाने के कारण पानी में डूबने से मौत हो गई। सिसवा गांव के पुल के समीप से पुलिस ने लाश को बरामद कर लिया है। नगर के थानाध्यक्ष अविनाश कुमार को जैसे ही मृतक के शव की सूचना पाकर अविलंब घटना स्थल पहुंच कर उक्त मामले की जांच की शुरुआत कर दी। लोकल होने के चलते मृतक बुजुर्ग की पहचान तुरंत कर ली गई। नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है। लाश की पोस्टमार्टम के उपरांत बुजुर्ग के परिजनों को सौंप दिया गया है।उक्त दुखद घटना से परिजनों में भारी सदमा छा गया है। एकाएक कोहराम मच गया।