अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
22 अगस्त 2024 को जिला पदाधिकारी, श्रीकान्त शास्त्री के अध्यक्षता में गोह प्रखण्ड के सभा कक्ष (गौतम बुद्ध, भवन गोह) में विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। सर्वप्रथम खुशबु कुमारी, प्रखण्ड प्रमुख गोह के द्वारा जिला पदाधिकारी महोदय, औरंगाबाद को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।

तत्पश्चात जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों का परिचय लिया गया एवं उसके बाद उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी को सम्बोधित करते हुए विभिन्न स्तर पर समीक्षात्मक बैठक

आयोजित की गई। इस बैठक का मूल उदेश्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय स्थापित करना एवं कार्यों को सुचारू ढंग से ससमय सम्पादित करना है। बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को प्रखण्ड के विकास हेतु अपने सुझाव की मांग रखने का अनुरोध किए। बैठक में उपस्थित विजय यादव, पंचायत समिति, चापुक के द्वारा षष्टम, पंद्रहवीं एवं मनरेगा योजनाओं का भुगतान लम्बित है। इस सम्बंध में जिला पदाधिकारी, महोदय द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि उप विकास आयुक्त से इस सम्बंध में पत्राचार कर भुगतान सम्बंधी समस्या का निराकरण करायें। सत्यपाल कुमार, पंचायत समिति, गोह के द्वारा गाँधी मैदान, में पानी का जमाव होने का शिकायत की गई। इस सम्बन्ध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, गोह एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, गोह को मिट्टी का भराव कराने हेतु निदेश दिया गया है। रामाशिष यादव, पंचायत समिति, बर्माखुर्द के द्वारा जाजापुर में नाली के समस्या के बारे में बतलाया गया इस सम्बंध में कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, गोह एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, गोह को निदेश दिया गया। आनन्द कुमार, मुखिया, ग्राम पंचायत हसामपुर, के द्वारा वार्ड संख्या-06 एवं 11 में नल-जल योजना का देख-रेख सही ढंग से नहीं किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। जिला पदाधिकारी, महोदय के द्वारा कनीय अभियन्ता (PHED) को निदेश दिया गया कि दो दिनों के अन्दर समस्या का निराकरण कर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, गोह को इसकी सूचना देना सुनिश्चित करें।
श्री सुजित कुमार, मुखिया ग्राम पंचायत, उपहारा के द्वारा बताया गया कि पंचायत का (DSC) डॉगल कार्य नहीं करने के कारण विकास कार्य बाधित है, और भुगतान लम्बित है। इस सम्बन्ध में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा निदेश दिया गया कि उप विकास आयुक्त महोदय से सम्पर्क कर समस्या का निराकरण करायेगें। साथ ही मध्य विद्यालय, अरण्डा में जल जमाव की समस्या के सम्बन्ध में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, गोह को मिट्टी भराने हेतु निदेश दिया गया।
बनतारा पंचायत के मुखिया जी के द्वारा बताया गया कि मनरेगा के तहत कराये गये कार्यो का भुगतान लम्बित है। कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, गोह के द्वारा बताया गया कि आवंटन के अभाव में भुगतान लम्बित है। आवंटन प्राप्त होते ही भुगतान कर दिया जायेगा।
श्रीमती बेला कुमार पंचायत समिति सदस्य के द्वारा पुन्दौल में प्राथमिक विद्यालय, बनवाने की मांग की गयी।
जन्म/मृत्यु से सम्बंधित प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी, गोह के द्वारा लम्बित आवेदनों को यथाशीघ्र निष्पादन हेतु डाटा इन्ट्री ऑपरेटर की मांग की गयी। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा निदेश दिया गया कि पंचायत कार्यपालक सहायक के माध्यम से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, गोह को निदेश दिया गया। साथ ही प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी सभी छात्र/छात्राओं को भी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु निदेश दिया गया।
सभी पंचायत सेवक / जनसेवकों से वंशावली प्रतिवेदन सम्बंधित समीक्षा की गई समीक्षोपरान्त निदेश दिया गया कि वंशावली सम्बंधित प्रमाण पत्र का निष्पादन यथाशीघ्र करेंगे।
महादलित टोलो में सामुदायिक शौचालय बनवाने हेतु उप विकास आयुक्त, औरंगाबाद से मांग करने हेतु निदेश दिया गया एवं शौचालय निर्माण के उपरान्त आवेदन के विरूद्ध में भुगतान करने हेतु निदेश दिया गया। प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, गोह को निदेश दिया गया कि छुटे हुए गाँव में बसावट स्थल का सर्वे करते हुए नली-गली का निर्माण करने हेतु आवंटन की मांग करें। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, गोह से समीक्षा के क्रम में गोह प्रखण्ड अन्तर्गत पौधा रोपन सम्बंधित लक्ष्य की जानकारी ली गयी। कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा द्वारा बताया गया कि चालीस हजार पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसमें से लगभग पचास प्रतिशत पौधे पिण्ड एवं अलंग पर लगाये गये है। जिला पदाधिकारी महोदय औरंगाबाद के द्वारा खाध वितरण की समीक्षा की गयी। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं कृषि पदाधिकारी, गोह को निदेश दिया गया कि सभी दुकानों का
जॉच करायें एवं सभी जगह दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्त करें। जिला पदाधिकारी महोदय औरंगाबाद के द्वारा राजस्व कार्यों की समीक्षा की गयी। अंचल अधिकारी गोह को निम्नवत निर्देश दिया गया।
(i) बिहार लोक सेवा अधिकार अन्तर्गत लम्बित प्रतिवेदन का निष्पादन यथाशीघ्र करना सुनिश्चित करेंगे।
(ii) दाखिल खारिज प्रतिवेदन 75 दिनों से अधिक लम्बित प्रतिवेदनों का निष्पादन यथाशीघ्र करना सुनिश्चित करेंगे।
(iii) जमाबंदी को 50 प्रतिशत आधार सिडिंग का निष्पादन एक सप्ताह के अन्दर करना सुनिश्चित करेंगे।
(iv) अभियान बसेरा-2 अन्तर्गत वैसे पंचायत जिनका लैंड एलॉटेड शून्य हो उससे सम्बं प्रस्ताव देना सुनिश्चित करें। 2 अंत में सभी उपस्थित पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ समीक्षा बैठक का समापन किया गया। उक्त बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर,डीसीएलआर दाउदनगर, प्रखण्ड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोह, प्रखंड स्तरीय सभी अधिकारी समेत प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।