अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
20 अगस्त 2024 को जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकान्त शास्त्री द्वारा राष्ट्रीय सद्भावना दिवस के अवसर पर आपसी सौहार्द्र की भावना जागृति के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर में समाहरणालय के सभी अधिकारियों व कर्मियों को आपसी सद्भावना के लिए प्रतिज्ञा दिलाई गई। राष्ट्रीय

सद्भावना दिवस के मौके पर सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक रुप से शपथ लिया कि मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करुंगा। मैं पुनः प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद, बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाउंगा। मौके पर अपर समाहर्ता श्री ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त श्री अभ्येंद्र मोहन सिंह, डीटीओ श्री शैलेश कुमार, सदर एसडीओ श्री संतन कुमार सिंह, भू-अर्जन पदाधिकारी श्री सच्चिदानंद सुमन, वरीय उपसमाहर्ता मेराज जमील एवं श्रीमती श्वेता प्रियदर्शी, एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी के साथ-साथ सभी विभाग प्रधान सहायक एवं कर्मी उपस्थित रहे।