तजा खबर

जिलाधिकारी ने किया योजना भवन में समीक्षा बैठक

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

19 अगस्त 2024 को जिला पदाधिकारी, श्रीकान्त शास्त्री द्वारा समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी को अपने प्रखंड अंतर्गत पंचायत सरकार

भवन को फंक्शनल कराने हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया एवं सभी कर्मियों का अनिवार्य रुप से बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया ताकि आम जनता को सरकारी योजनाओं का फायदा पंचायत स्तर पर मिल सके। इसके अतिरिक्त विभागीय निर्देश के आलोक में नए पंचायत सरकार भवनों के लिए भूमि चिन्हित कर यथाशीघ्र प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश सभी अंचल अधिकारियों को दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने कार्यालय में साप्ताहिक बैठक कर प्रोसीडिंग भेजने का निर्देश दिए।
उन्होंने सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी प्रखंड स्तर पर मत्स्य दुकान (मछली मार्केट) हेतु 27 डिसमिल भूमि चयन किया जाए।
अंचल अधिकारी रफीगंज निर्देश दिया गया कि समान पूर्णिमा के दिन कोचङ पहाड़ पर अत्यधिक संख्या में भीड़ लगता है वहां सीओ को खुद स्थल पर जाकर भीड़ नियंत्रण करने निर्देश दिए। इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विभागों से उनके विभागीय पत्रों एवं लंबित कार्यों के आलोक में चर्चा की गई एवं लंबित कार्यों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, अपर समाहर्ता लो.शि.नि. श्री जयप्रकाश नारायण, पंचायती राज पदाधिकारी श्री इफ्तेखार अहमद, डीटीओ शैलेश कुमार दास, भू-अर्जन पदाधिकारी श्री सच्चिदानंद सुमन, सिविल सर्जन रविभूषण श्रीवास्तव, कार्यपालक अभियंता एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।