तजा खबर

पीयूसीएल के बैनरतले परिचर्चा एक सितम्बर को पटना में


संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा


भारतीय संसद द्वारा पारित तीन नये आपराधिक दण्ड कानून और नागरिक स्वतन्त्रता पर खतरा विषय पर पटना के बेली रोड़ स्थित नेहरू मार्ग मे रूकनपुरा स्थिति दलित विकास समिति के कार्यालय में पीयूसीएल द्वारा एक सितम्बर को 11बजे दिन से परिचर्चा का आयोजन किया गया है। परिचर्चा में प्रोफेसर फैजान मुस्तफा, कुलपति चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटना प्रोफेसर मुहम्मद शरीफ पूर्व प्राचार्य एवं प्रधायपक पटना ला कालेज एवं अन्य राजनीतिकर्मी भाग लेंगे। परिचर्चा के सफल बनाने हेतु पीयूसीएल द्वारा तैयारी जोरों से किया जा रहा है।