मदनपुर ( औरंगाबाद) सुनील सिंह की रिपोर्ट
मदनपुर थाना क्षेत्र के बारा गांव में एक घर के बग़ल में तार के पेंड पर आकाशीय बिजली गिरने का मामला प्रकाश में

आया है। बिजली गिरने से ताड़ के पेड़ धू – धू कर जलने लगा। जानकारी के अनुसार घटना में किसी को हताहत नहीं होने की जानकारी मिली है। कहा गया है कि जाको राखे साइयां मार सके न कोय का चरितार्थ जिगता – जागता उदाहरण है।