तजा खबर

सुरेश भट्ट की प्रतिमा सांसद व डीएम से लगाने की मांग की : असीमा भट्ट

संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा


नवादा की बेटी और फिल्म अभिनेत्री असीमा भट्ट ने नवादा के सांसद और जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर अपने क्रान्तिकारी पिता कामरेड सुरेश भट्ट की नवादा में आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है।


असीमा भट्ट ने बताया कि वरीय नागरिक संघ के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय नन्दन शर्मा के अथक प्रयास से एक कमिटी का गठन कर स्वर्गीय सुरेश भट्ट की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने के लिए स्थान भी चिन्हित गया था। जिसे तत्कालीन सांसद भोला सिंह और तत्कालीन जिलाधीश ललन जी प्रतिमा स्थापित करने के लिए कहा गया था। लेकिन दुख के साथ कहना पङ रहा है कि सांसद भोला सिंह और वरीय नागरिक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष अब दोनों नहीं रहे। साथ ही ललन जी का भी नवादा से तबादला हो जाने के चलते यह काम रूक गया है। अधर में अटका है।
पुनः नवादा के सांसद विवेक ठाकुर और जिलाधीश आशुतोष कुमार वर्मा से मांग करती हूं कि नवादा नगर में स्थान को चिन्हित कर हासिये पर छुपी हस्ती स्वर्गीय सुरेश भट्ट की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाय। उन्होंने आगे बताया कि सुरेश भट्ट के नेतृत्व में 1955 के छात्र आंदोलन के आक्रोश में नवादा के क्रान्तिकारी व जनवादी ताकतों ने भी आन्दोलन किया था। इस आन्दोलन के दरम्यान सुरेश भट्ट को गोली लगी थी,जिसमें वे बुरी तरफ जख्मी हो गए थे।देश और समाज के लिए समर्पित निडर सुरेश भट्ट 14 वर्ष की उम्र से ही इमानदारी पूर्वक काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में भी आगे बढ़चढ़कर हिस्सा लिया तथा वे जेपी आन्दोलन में भी काफी सक्रिय रहे। इनकी सबसे बङी विशेषता यह रही कि राजनीति में सक्रिय रहते हुए कभी भी सत्ता या कुर्सी का लालच व लोभ नहीं किया। ये जन संघर्ष के एक सजग ,सक्रिय और सच्चे प्रहरी थे।