अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
10 अगस्त को गोह थाना क्षेत्र अंतर्गत से एक मोटरसाइकिल पर लदे 180 ML का 08 पीस एवं 375 ML का 18 बोतल कुल-8.19 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ मोटर साईकिल जप्त/बरामद किया गया है साथ ही राहुल कुमार

ग्राम तुलशी बीघा थाना गोह जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया है। संदर्भ मे कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। एक अन्य जानकारी के अनुसार कासमा थाना क्षेत्र अंतर्गत से दो मोटरसाइकिल पर लदे कुल-125 लीटर देशी महुआ शराब के साथ मोटर साईकिल जप्त/बरामद किया गया है साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। संदर्भ मे कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। तथा खुदवा थाना अंतर्गत से एक मोटर साईकिल पर लदे कुल-20 लीटर देशी महुआ शराब के साथ मोटर साईकिल जप्त/ बरामद किया गया है साथ ही अभियुक्त 1.दीपक कुमार उम्र 21 वर्ष पिता सुरेंद्र चौधरी 2.मंगल कुमार उम्र 20 वर्ष पिता तिलम चौधरी दोनों ग्राम चनहट थाना हसपुरा जिला औरंगाबाद को 4700 ₹ के साथ गिरफ्तार किया गया है। खुदवा थाना कांड संख्या-68/24 दिनांक-10.08.24 धारा-30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।