औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
9 अगस्त 2024 को उप विकास आयुक्त औरंगाबाद श्री अभ्येन्द्र मोहन सिंह के कक्ष में नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम एवं आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम के तहत सम्पूर्णता अभियान के कार्यों की समीक्षा बैठक

आयोजित की गई. उल्लेखनीय है कि औरंगाबाद जिला अंतर्गत आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम में कुट्म्बा, मदनपुर, नबीनगर एवं देव प्रखण्ड शामिल है.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप विकास आयुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों,एवं सभी संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों, को निर्देश दिया गया कि आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत कुल छः सूचकांको का शत-प्रतिशत उपलब्धि हेतु कार्यों में तेजी लाया जाए, सम्पूर्णता अभियान के तहत बचे हुए समय का कार्य योजना तैयार कर रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक दिन का गतिविधि का संचालन करें एवं निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूर्ण करना सुनिश्चित करें.
उनके द्वारा बताया गया कि सीईओ नीति आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार आगामी 15 अगस्त को सभी ग्राम पंचायतों में संपूर्णता अभियान के तहत चिन्हित सभी छ: संकेतकों को स्वास्थ्य,शिक्षा, जीविका,आईसीडीएस एवं कृषि विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में संतृप्ति प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित है।
उप विकास आयुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि संपूर्णता अभियान के तहत सभी संकेतकों में प्राप्त किए गए उपलब्धि को पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त 8 सितंबर राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के दिन सभी प्रखंड मुख्यालय में जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता ,आंगनबाड़ी सेविका, किसानों, एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के द्वारा प्रभात फेरी एवं छात्र एवं छात्राओं के बीचपाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गये। 17 सितंबर को स्वास्थ्य संबंधी कैंप के माध्यम से गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच,उच्च रक्तचाप व मधुमेह रोगियों की पहचान करना इत्यादि का निर्देश दिए।
कृषि विभाग के अंतर्गत 25 सितंबर को अंत्योदय दिवस के दिन किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत पोषाहार उपलब्ध कराने का निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उप विकास आयुक्त द्वारा नुक्कङ -नाटक एवं जिले के लोकल कलाकारों के द्वारा के संपूर्णता अभियान के बारे में प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिए। इस समीक्षा बैठक में सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, सिविल सर्जन श्री रवि भूषण श्रीवास्तव, वरीय उपसमाहर्ता श्रीमती रत्ना प्रियदर्शनी एवं श्रीमती श्वेता प्रियदर्शी, जिला योजना पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीएम सर्व शिक्षा अभियान, डीपीएम जीविका इसके अतिरिक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद रहे।