औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद पूर्व सांसद सह भाजपा नेता सुशील कुमार सिंह ने पटना अरवल एवं औरंगाबाद के जिला पदाधिकारी से वार्ता कर कहा कि एन.एच 139 (पुराना एन.एच.-98) नौबतपुर से हरिहरगंज भाया विक्रम कनपा महाबलीपुर-अरवल-कलेर

मेहन्दिया,ओबरा,औरंगाबाद,अम्बा,को चार लेन सड़क निर्माण कार्य हेतु सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रस्तावित किया गया है।जिसका विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने संबंधित कार्य डी.पी.आर के द्वारा संपादित कराया जा रहा है अवलोकनिया है कि उच्च प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण कार्य से संबंधित सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के समक्ष दिनांक 28.6.2024 को मार्ग रेखन से संबंधित रखे गए प्रस्ताव पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा दिशा निर्देश दिया गया है कि प्रस्तावित सरेखन पर भविष्य में किसी भी प्रतिरोध से बचने के लिए प्रस्तावित मार्ग रेखन पर जनप्रतिनिधि से सार्वजनिक परामर्श प्राप्त कर लिया जाए।पटना,अरवल एवं औरंगाबाद के जिला पदाधिकारी ने पूर्व सांसद के अनुरोध पर अग्रतर कार्रवाई करने का शीघ्र से शीघ्र आश्वासन दिया पूर्व सांसद ने कहा कि इस सड़क को फोरलेन बन जाने से आम जनता को राजधानी पटना आना-जाना सुगम हो जाएगा।बताते चले कि पूर्व सांसद ने लोकसभा में कई बार इस सड़क को फोरलेन बनाने के लिए आवाज उठाया है और संबंधित मंत्रालय के मंत्री से लगातार संपर्क किया है।पत्र लिखा तब जाकर यह काम धरातल पर नजर आ रहा है और यह सड़क पूर्ण होने के कगार पर है।