नवादा से डी०के० अकेला का रिपोर्ट
नवादा जिले में और खासकर कौआकोल प्रखंड अंतर्गत आजकल बिजली की जर्जर स्थिति व लचर आपूर्ति व्यवस्था से परेशान एवं नाराज उपभोक्ताओं द्वारा आक्रोशित होकर रोषपूर्ण आन्दोलन व सङक जाम कर आये दिन जबर्दस्त विरोध जताया जा रहा है। इसी कङी में शनिवार

कौआकोल-नवादा मुख्य पथ पर ग्रामीणों द्वारा फुलडीह मोङ के पास सङक जाम कर विरोध प्रदर्शन तथा घंटों यातायात को बाधित कर दिया गया। उपभोक्ताओं का कहना है कि कौआकोल प्रखंड में इन दिनों बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था से आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पूरे प्रखंड में बिजली की समस्या काफी गंभीर बनी हुई है। आम-अवाम त्राहिमाम् कर रही है ,लेकिन भ्रष्ट व लापरवाह बिजली विभाग के अधिकारी और जिला प्रशासन के कानों पर जू तक नहीं रेंग रहा है। इसका खामियाज़ा निर्दोष उपभोक्ता भुगतने को मजबूर हैं। पिछले दिन कौआकोल बाजार में भी बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर प्रदर्शन तथा सङक जाम आम उपभोक्ताओं की ओर से किया गया था । हालात अब तो इस मोङ पर पहुँच गया है कि लोगों को मोबाइल तक चार्ज करना दुश्वार हो गया है। बिजली की जर्जर स्थिति रहने के कारण लोग पानी पीने के लिए बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक के बिजली से सम्बन्धित सभी तरह के कार्य प्रभावित होकर ठप हो गया है। छात्र-छात्राओं की पढ़ाई-लिखाई सहित कृषि सह घरेलू कार्यों पर व्यापक नकारात्मक प्रभाव पङ रहा है। इसके बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी लापरवाह होकर कान में तेल डालकर चैन की नींद सो रहे हैं। ठीक उसी प्रकार जिस तरह रोम जल रहा था और शासक बांसुरी बजा रहा था। किसी ने ठीक ही कहा है कि
” आजादी और रोटी में बैर नहीं, पर भुख अगर बेताब हुई तो,आजादी को खैर नहीं। “