औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा , मगध के निगरानी टीम के धनेश यादव , उपेंद्र कुमार , विनोद प्रसाद पूर्व मुखिया , राम पुकार बाबू शिक्षक , ब्रजेश कुमार एवं धनंजय कुमार उर्फ दारा सिंह ने उत्तर कोयल नहर के मुख्य शाखा

का निगरानी 239 R D ( केताकी ) से 306 R D ( जी० टी० रोड ) तक किया और बतलाया कि – केताकी से नीचे पर्याप्त मात्रा में पानी जा रहा है ,परंतु बलहवार , वकीलगंज ,लालटेनगंज आदि गांवों के पास अवैध और अनावश्यक पानी बह रहा है । इसीलिए 281 R D से आगे बहुत धीमी गति से पानी जा रहा है ।
मांग – पानी के अवैध निकासी को रोका जाए, दिन के तीन बजे उत्तर कोयल नहर का पानी जी० टी० रोड पार कर गया है ।मांग – मदनपुर प्रमंडल और गया प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अपने-अपने क्षेत्र में ध्यान रखें ताकि पानी अपेक्षित क्षेत्रों तक जा सके, मुख्य शाखा में यदि संभव हो तो पानी की मात्रा और बढ़ाया जाए ताकि पर्याप्त मात्रा में पानी जी०टी०रोड से नीचे के कैनालों में भी पहुंच सके ।
मांग – नोडल पदाधिकारी महोदय , नवीनगर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता महोदय तथा औरंगाबाद प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता महोदय से मांग है कि एक अभियान के तहत लगातार पानी जी० टी० रोड से नीचे के क्षेत्रों के लिए छोड़ा जाए ताकि उत्तर कोयल नहर का पानी गया-डेहरी रेलवे लाइन को अवश्य पार करे और गोह ,कोंच ,टिकारी के क्षेत्रों में पहुंच सके ।