तजा खबर

आपदा प्रबंधन विभाग ने किया एलर्ट

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


बिहार में भारत मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने बिहार के कई जिलों में अलर्ट जारी बगैर काम से बाहर घरों से न निकलने की सलाह दी है। इस आशय से संबंधित पत्र जिलाधिकारी को उपलब्ध कराया गया है तथा जिला सूचना पदाधिकारी के माध्यम से सभी मिडिया के माध्यम से खबर प्रकाशित कराने को कहा गया है। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, गया, जमुई, कटिहार, मुंगेर, नवादा, एवं कुछ अन्य स्थानों पर अत्यधिक बर्षापात तो अरवल, बेगूसराय, भागलपुर, गया, जमुई और जहानाबाद के अलावे कुछ अन्य स्थानों पर बहुत भारी बर्षापात होने का अलर्ट जारी किया है।