तजा खबर

एक दिवसीय धरना को ऐतिहासिक बनाने के लिए बैठकों का दौर जारी

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा


20 अगस्त 2024 को रेलवे स्टेशन इसमाइलपुर में उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा , मगध के बैनर तले आहुत एकदिवसीय धरना को ऐतिहासिक रुप से सफल करने को लेकर भिन्न -भिन्न प्रखंडों में तैयारी बैठकों का दौर जारी है।

इसी दौर में गुरुआ प्रखंड के भुरहा में साथी रघुवीर प्रसाद (पूर्व पंचायत समिति ) की अध्यक्षता में तैयारी बैठक संपन्न हुई ।बतौर पर्यवेक्षक मोर्चा के सम्मानित अध्यक्ष साथी जयनंदन शर्मा उपस्थित हुए । बैठक में प्रचार-प्रसार एवं कोष संग्रह हेतु एक टीम का गठन किया गया , जिसमें साथी किशोरी प्रसाद ,विनय सक्सेना , उपेंद्र प्रसाद वर्मा , देवलाल सिंह पूर्व मुखिया , कृष्णा ठाकुर , गणेश यादव एवं रघुवीर प्रसाद चयनित किए गए । बैठक में मो० रसीद अंसारी , रामसेवक यादव , रमेश कुमार समेत कई अन्य किसान शामिल हुए ।