औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
अशोक राज जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद के अनुमोदन के पश्चात् जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, सुकुल राम के द्वारा बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद के लिए 100 पारा विधिक स्वयं सेवकों की चयन किया जायेगा जिससे कि गाॅंव से लेकर पंचायत स्तर पर विधिक सहायता चाहने वाले लोगों को त्वरित गति से न्याय मिलने में काफी सुविधा होगी। सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति मैट्रिक उत्तीर्ण है और वे समाज सेवा में रूचि रखते हैं और वे लोग चाहे सेवा निवृत शिक्षक हों, सेवा निवृत सरकारी सेवक, वरिष्ठ नागरिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, छात्र, गैर सरकारी संगठन एवं क्लब के सदस्य, स्वयं सहायता समुह, मैत्री समूह, जीविका के सदस्य हों इस पद पर चयन के लिए अपना आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में दिनांक 08.08.2024 तक समर्पित कर सकते हैं। सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि पारा विधिक स्वयं सेवकों का चयन कोई सरकारी पद पर नियुक्ति नहीं है इसलिए विधिक सेवा का कार्य करने वाले इच्छुक व्यक्ति ही अपना आवेदन करें। सचिव द्वारा बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा केवल उन्हीं दिनो का सम्बन्धित पारा विधिक स्वयं सेवकों का भुगतान किया जाता है जिस दिन प्राधिकार द्वारा विषेश कार्य दिया गया हो। पारा विधिक स्वयं सेवकों द्वारा आम लोगो के बीच विधिक सहायता पहुॅचाने, गाॅंव स्तर से लेकर पंचायत, शहर में जागरूकता कार्यक्रम चलाने, विधिक सहायता चाहने वालों को आवेदन लिखने में मदद करने और माननीय बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर विविध कार्य लिया जाता है जिससे कि समाज में वंचित लोगों को न्याय मिल सके। सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि पारा विधिक स्वयं सेवक पद पर आवेदन करने की अन्तिम तिथि दिनांक 08.08.2024 तक निर्धारित की गयी है और इससे सम्बन्धित दिशा –निर्देश तथा आवेदन की प्रति जिला विधिक सेवा प्राधिकार के नोटिस बोर्ड पर चष्पा कर दी गयी है जिसे किसी भी कार्यालय दिवस में देखा जा सकता है और इस सम्बन्ध में कोई विशेष जानकारी किसी कार्यालय दिवस में कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन पंजीकृत डाक से अथवा हाथों हाथ सीधे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में जमा कर सकते है। सचिव द्वारा यह भी बताया कि पारा विधिक स्वयं सेवकों से सम्बन्धित साक्षात्कार की तिथि निर्धारित करते हुए इसकी सूचना सूचना पट्ट और समाचार माध्यमों से बाद में दी जायेगी। आवेदन पत्र, दिशा –निर्देश से सम्बन्धित सूचना व्यवहार न्यायालय, औरंगाबाद के बेबसाईट https://districts.ecourts.gov.in /aurangabad पर देखी जा सकती है।