औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना लापरवाह, भ्रष्ट अधिकारियों तथा बिचौलियों का भेंट चढ़कर रह गया है। यह योजना बकवास और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के अलावे और कुछ नहीं प्रतीत हो रहा है। बताते चलें कि इस

योजना का लाभ आम अवाम को नहीं मिल पा रहा है क्यों कि राशन कार्ड अधिकांश लोगों के पास नहीं है और इस योजना का लाभ तभी मिलेगा जब आम लोगों को पहले राशन कार्ड बनाकर उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन विडम्बना है कि आम लोगों को राशन कार्ड बनना ईश्वर से भेंट होने का समान है। राशन कार्ड बनाने के लिए जिलावासी अपने अपने प्रखंड/अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने के बावजूद भी राशन कार्ड नहीं बना सकते हैं। इसके लिए पुरी तरह से जिम्मेवार लापरवाह एवं भ्रष्ट अधिकारी व बिचौलिये जिम्मेवार हैं। जिन लोगों पर लापरवाह और भ्रष्ट अधिकारियों तथा बिचौलियों का आशीर्वाद प्राप्त है उनका राशन कार्ड तो बन जाया करता है लेकिन वैसे लोग प्रखंड/अंचल कार्यालय का चक्कर लगाते और अंत में थक हार कर घर बैठ जाते हैं वैसे लोगों को आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ कैसे मिलेगा यह एक यक्ष प्रश्न जिला प्रशासन और राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार के समक्ष खड़ा है। यदि सच में सरकार और जिला प्रशासन आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ आम लोगों को देना चाहती है तो सबसे पहले आम लोगों को अभियान चला कर राशन कार्ड बनाने का गारंटी करना होगा। यदि नहीं तो यह योजना बकवास और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के शिवाय और कुछ भी साबित नहीं होगा।