तजा खबर

सदर अस्पताल औरंगाबाद में इलाज के लिए जिलाधिकारी से लगाया गुहार , अस्पताल प्रबंधन का खुला पोल


औरंगाबाद ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद सदर अस्पताल का हाल बेहाल है। मरीज लगभग 15 दिनों में तीन – चार बार इलाज कराने के लिए जम्होर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव से सदर अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज कराने के लिए चक्कर काट रहा है लेकिन अभी तक इलाज नहीं हो सका है। थक हार कर अंततः जिलाधिकारी

को आवेदन देकर इलाज़ कराने हेतु गुहार लगाया है। जानकारी के अनुसार धर्मपुरा गांव निवासी ऋतिक राज कई दिनों से बीमार चल रहा है लेकिन सदर अस्पताल का चक्कर लगाने के बावजूद उसके बीमारी का अभी तक जांच नहीं हो सका है। उन्होने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में उल्लेख है कि एल एफ टी, केएफटी एवं एलपी जांच मशीन ख़राब होने का जबाब स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा बताया जाता है। जबकि सीएस द्वारा कहा जाता है कि मशीन ठीक करा दिया गया है। अब सवाल यह उठता है कि इस संबंध में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा अकारन टहलाया जाता है या फिर सीएस द्वारा झुठा जानकारी देकर रोगियों तथा सरकार व प्रशासन को गुमराह किया जा रहा है? स्थिति चाहे जो भी हो रोगियों द्वारा सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए जब रोगियों को जिलाधिकारी से गुहार लगाना पड़े तो फिर औरंगाबाद जिले के स्वास्थ्य विभाग का असलियत का पोल तो खुल ही रहा है।