अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद नवीनगर के बहुचर्चित नवीनगर थाना कांड संख्या -162/24, जेजेबी-1282/24 के दो अभियुक्त का नाबालिग का आवेदन 01/07/24 को आने के बाद दोनों विधि विवादित किशोर व किशोरी का वाद पृथक कर सुनवाई के लिए वाद को किशोर न्याय परिषद औरंगाबाद भेजा गया था, किशोर न्याय परिषद औरंगाबाद ने अपने टीम से दोनों के मानसिक परिपक्वता की जांच की, जिसमें पाया गया कि ये दोनों पुरी तरह से मानसिक परिपक्य है, तत्पश्चात किशोर न्याय परिषद औरंगाबाद ने यह कहा कि इन दोनों पर लगाया गया भादंवि धारा का आरोप जघन्य है इन दोनों का उम्र 16 से अधिक है और मानसिक परिपक्य है इस लिए आगे के सुनवाई के लिए व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के न्यायालय एडीजे वन सह बाल न्यायालय भेजा जाता है, वहीं एक अन्य वाद मदनपुर थाना कांड संख्या -141/22, जेजेबी-527/24 भी आगे की सुनवाई के लिए बाल न्यायालय औरंगाबाद भेजा गया है इसमें अभियुक्त पर अपने भाभी के हत्या का आरोप है 21/04/22 से यह वाद किशोर न्याय परिषद औरंगाबाद में चल रहा था, उसे भी मानसिक परिपक्य पाया गया है अधिवक्ता ने बताया कि बाल न्यायालय औरंगाबाद में विधि विवादित किशोर के जघन्य अपराध के मामले की सुनवाई होती है जिसमें उनका उम्र 16 से अधिक हो,जिसमें अपराध सिद्ध होने पर किशोर न्याय परिषद से अधिक सज़ा हो सकती है अभी बाल न्यायालय सह एडीजे वन औरंगाबाद में पचास से अधिक मामले की सुनवाई चल रही है।